मुंबई। गुरुवार भारतीय शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने जबरदस्त तेजी दिखाई और 387 अंकों की बढ़त के साथ 35469 के स्तर पर पहुंच गया। दिनभर की तेजी के बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां मामूली रूप से फिसलकर 178 अंकों की तेजी के साथ 35260 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 28 अंकों की तेजी के साथ 10817 के स्तर पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.73 फीसद की बढ़त के साथ 24041 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 3453 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 32024 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.39 फीसद की तेजी के साथ 2525 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.25 फीसद की तेजी के साथ 26115 के रिकॉर्ड स्तर, एसएंडपी500 0.94 फीसद की बढ़त के साथ 2802 के स्तर पर और नैस्डैक 1.03 फीसद की तेजी के साथ 7298 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और मेटल शेयर्स को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (1.67 फीसद), ऑटो (0.58 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.46 फीसद), एफएमसीजी (0.81 फीसद), फार्मा (0.23 फीसद) और रियल्टी (0.52 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
येस बैंक टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 37 हरे निशान में और 13 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल, गेल, इंफोसिस, आईओसी और हिंडाल्को के शेयर्स में है।
क्या कहना है एक्सपर्ट का-
एस्कॉर्ट सिक्योरिटी हेड रिसर्च आसिफ इकबाल का मानना है कि बाजार में बुधवार को आई तेजी को बजट रैली मान सकते हैं। बाजार में रैली मुख्य रूप से सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त कर्ज लेने की सीमा को 50000 से घटाकर 20000 करने से आया है। साथ ही बैंकिंग शेयर्स में हुई खरीदारी से भी इस रैली को बल मिला है। इकबाल का मानना है कि बाजार की यह रैली बजट 2018 तक बनी रह सकती है। इस दौरान बाजार में कोई बड़ा करेक्शन नहीं मिलेगा। बाजार का मौजूदा स्तर बना रह सकता है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© 2017 Big Chance News