राज्यसभा चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया खत्म होते-होते एक और जोड़-तोड़ से हलचल बढ़ गई है। वोट डालने के बाद राजा भैया सीएम योगी से मिलने पहुंच गए। इससे ये चुनाव और भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, सपा की धड़कनें तेज हो गई हैं।
इससे पहले राजा भैया ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर अखिलेश यादव को समर्थन देने की बात कही थी। फिर अखिलेश ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। इससे ये साफ जाहिर था कि राजा भैया सपा को ही वोट दे रहे हैं।
करीब दो बजे के बाद राजा भैया वोट डालने तिलक हॉल पहुंचे। लेकिन, जब वह वोट डालकर निकले तो विधानसभा में ही मौजूद सीएम योगी से मिलने पहुंच गए। राजा भैया के सीएम से मिलने की खबर से ही सभी विपक्षियों की धड़कनें तेज हो गई हैं।
नियमों के अनुसार निर्दलीय विधायकों को अपने वोट किसी को नहीं दिखाना होता है। उनके साथ-साथ निर्दलीय विधायक विनोद सरोज ने भी अपना वोट नहीं दिखाया।
योगी से मिलने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राजा भैया ने कहीं भाजपा को तो वोट नहीं दिया। इससे यूपी का राज्यसभा चुनाव और भी रोमांचक हो गया है। अब ऊंट किस करवट बैठेगा, ये तो शाम में आने वाला परिणाम ही बताएगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© 2017 Big Chance News