नई दिल्ली/पाली. दाती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता ने गुरुवार को कहा कि साजिश रचने और पैसों का लेनदेन करने के उस पर लगे आरोप झूठे हैं। पीड़िता ने दावा किया कि दाती ने आश्रम की अन्य लड़कियों से भी दुष्कर्म किया है। अगर पुलिस उनका मेडिकल टेस्ट कराए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
पीड़िता ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि राजस्थान के पाली आश्रम से लड़कियां लापता हुई हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। उसने बताया कि शनिधाम के अंदर दो साल पहले दाती मदन ने उसका यौन शोषण किया। समाज में बदनामी और डर की वजह से उसने पहले शिकायत नहीं की।
दाती से आज होगी पूछताछ: दिल्ली क्राइम ब्रांच में दाती के भाइयों अशोक, अनिल और अर्जुन से गुरुवार को भी पूछताछ की गई। दाती से शुक्रवार को फिर पूछताछ होगी। उसने जिन लोगों पर पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। दाती ने बुधवार को दावा किया था कि उसके खिलाफ साजिश हुई है, जिसमें पीड़िता को मोहरा बनाया जा रहा है।
महिला आयोग ने पाली स्थित आश्रम को खंगाला: राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य सुषमा कुमावत की अगुआई में 3 सदस्यीय टीम ने पाली के आलावास स्थित आश्रम में लड़कियों के बयान लिए। उधर, दिल्ली महिला आयोग ने डीसीपी क्राइम ब्रांच से पूछा कि अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई?
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© 2017 Big Chance News