कुआलालम्पुर.मलेशिया के सेलांगोर राज्य के मुतिआरा दामनसारा में गुरुवार को एक मोबाइल फोन फटने से सरकारी वित्तीय संस्थान क्रैडल फंड के सीईओ नाजरीन हसन की मौत हो गई। ये संस्थान सरकार के वित्त विभाग के तहत आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका नाजरीन के बेडरूम में चार्जिंग के दौरान हुआ। इससे रूम में आग लग गई। बिस्तर भी बुरी तरह जल गया। उधर, पुलिस का दावा है कि नाजरीन की मौत आग लगने के बाद दम घुटने से हुई। लेकिन, क्रैडल फंड ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उनकी मौत मोबाइल फटने के बाद आईं चोटों से हुई।
ऐसा बताया जा रहा कि नाजरीन के पास दो मोबाइल थे। दोनों मोबाइल चार्जिंग पर लगे थे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस मोबाइल में हुआ। नाजरीन के करीबी ने बताया कि आग लगने की वजह से मौत नहीं हो सकती। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मोबाइल में धमाका हुआ और उसके कुछ टुकड़े हसन के सिर के पिछले हिस्से में लगे। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद कमरे में आग लग गई। हसन के परिवार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नाजरीन के तीन बच्चे हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस चीज का इस्तेमाल वह रोजाना अपने काम में करता था वही उसकी मौत की वजह बना।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
© 2017 Big Chance News